औरंगाबाद। सलैया थाना की पुलिस द्वारा चाल्हों पहाड़ में शुक्रवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इस छापेमारी में पुलिस ने जावा महुआ को विनिष्ट कर, कई शराब भट्टी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि शराब के सेवन वितरण व परिवहन के विरूद्ध चलाएं जा रहे जांच अभियान में चाल्हों पहाड़ पर गहन छापेमारी किया गया जिसमें बरामद जावा महुआ को विनष्ट कर कई शराब भट्टी को क्षतिग्रस्त किया गया। वहीं पुलिस की आने की खबर लगते ही शराब के धंधेबाज वहां से फरार हो गए।