
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार चलाएं जा रहे विशेष अभियान के फलस्वरूप एक युवक को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक घर में चोरी करते विधि विरुद्ध किशोर को भी हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई खुदवा थाना की पुलिस द्वारा की गई जिसमें चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। वाहन जांच के दौरान क्लेन पुल के समीप एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया लेकीन वह रूकने की बजाय भागने लगा। इसके बाद उसे पुलीस ने पीछा कर धर दबोचा। वहीं आवश्यक पूछताछ के क्रम में पता चला वह बाइक चोरी की है। हालांकि पकड़े गए युवक के संबंध में पूर्व में भी सूचना मिली थी की वह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इस दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान खुदवा निवासी श्रीकेश कुमार शर्मा उर्फ छोटू कुमार के रूप में हुईं हैं। इसके अलावा जम्होर थाना की पुलिस द्वारा एक विधि विरुद्ध किशोर को घर में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया जिसे गृह स्वामी ने पुलीस को सुपुर्द कर दिया। इसके उपरांत पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।






