मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कुएं में डूबकर किशोर की मौत के बाद दरियाबाद गांव के अक्रोशित ग्रामीणों ने नरारी कलां खुर्द थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और वरीय पुलिस पदाधिकारियों से थानाध्यक्ष एवं संबधित पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। दरअसल बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव निवासी धीरेंद्र पासवान के 15 वर्षीय पुत्र सनी कुमार की कुएं में गिरने से मौत हो थी जिससे अक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था। वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ संतन कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने ग्रामीणों को समझा – बुझाकर मामला शांत करवाया था। लेकिन इधर मामले में कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों ने मंगलवार को थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि यदि पुलिस लड़कों को रौब नहीं दिखाती तो उस दिन शायद यह घटना नहीं होती , लेकिन गस्ती में निकली पुलिस के द्वारा लड़कों को अशब्द व डराने-धमकाने से रात की अंधेरे में भागे सनी को कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने किशोर को बचाने की बजाय घटना स्थल पर 20 मिनट खड़ी रही और इसके बाद पुलिस वहां चली गई। गौरतलब है कि इस दौरान दो लड़के किसी तरह भाग निकले थे , लेकिन सनी कुएं में जा गिरा था जिससे उसकी मौत हो गई।
Check Also
Close
-
मृतक के पत्नी को मिला छह लाख का मुआवजा चेकDecember 13, 2022
-
फर्जी हस्ताक्षर से जमीन बेचने वाला मुख्य आरोपित व गवाह गिरफ्तारSeptember 7, 2023