
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। साइबर अपराधियों के होंसले इस कदर बढ़ गए हैं कि आम आदमी तो क्या वो पुलिस कर्मियों पर भी हाथ डालने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला साईबर थाना औरंगाबाद में सामने आया है जिसमें साईबर ठगों ने एक महिला सिपाही रेखा कुमारी को निशाना बनाते हुए उसके खाते से 86998 रूपये ठगी कर ले गए। यह मामला 04.08.2023 को हैं जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के 51998 रूपये पुलिस ने वापस करवाए। महिला सिपाही ने बताया कि चार अगस्त को कोविड-19 वैक्सीनेशन के नाम पर एक कॉल आया था। इसके बाद वह साईबर ठगों की शिकार हो गई जिसकी शिकायत पर बैंक कर्मियों की मदद से खाते में 51998 रूपये पुलिस ने वापस जमा करवाएं।






