औरंगाबाद। अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना जम्होर थाना क्षेत्र के गया – पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित अनुग्रह नारायन रेलवे स्टेशन की है। जहां पश्चिम रेलवे गुमटी के पास यह हादसा हो गई।
हालांकि अबतक मृतक के शव का शिनाख्त नही हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभु दयाल ने बताया कि अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई जिसमें युवक की पहचान नहीं हो सकी हैं।
उसके शव का विभिन्न स्त्रोतों से शिनाख्त करवाया जा रहा है। वहीं शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। जहां से पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव को 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा। यदि इसके बाद भी शव की पहचान नहीं होती है तो उसका अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।