– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) गोह बाजार से दवा लाने गए एक अधेड़ की मौत अचानक हो गई। सूचना मिलते हैं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। मृतक की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के गमहारी गांव निवासी स्व. यदुनंदन मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र डोमन मिस्त्री के रूप में कई गई है। बताया जाता है कि डोमन मिस्त्री घर में अपने परिवार को बीमारी को लेकर दवा खरीदने सोमवार की शाम गोह बाजार आए थे। जैसे ही वह दवा खरीद कर दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे और बैठ गए तभी गिरकर अचानक उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना था उन्हें मंदिर के समीप मिर्गी का दौरा आया और वे जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे जब आस-पास के लोग कुछ बचाव कार्य कर पाते तब तक उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जिनके द्वारा घटना की सूचना पुलिस को जानकारी दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।