– बिरेंद्र यादव –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक की टक्कर से ज़ख्मी किशोर का इलाज़ के दौरान बनारस में सोमवार को मौत हो गई। किशोर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने देव थाना क्षेत्र के बहुआरा मोड़ जाम कर दिया। किशोर की पहचान 17 वर्षीय प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है। घटना थाना क्षेत्र के विद्युत कार्यालय के समीप की है। जहां बीते शुक्रवार को एक बाइक सवार ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें किशोर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया था। प्राथमिक इलाज़ के उपरांत बेहतर इलाज़ के लिए किशोर को बनारस स्थित बीएचयू में भर्ती करवाया गया था। इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से अक्रोशित परिजनों ने देर शाम उस जगह सड़क पर शव रखकर , बाइक सवार की गिरफ़्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी दीपक कुमार और देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने अक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत करवाया गया और मुआवजे का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी आलोक सिंह, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, टीपी सिंह सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर, इस दुःख की घड़ी धैर्य रखने की सांत्वना दी। कहा कि हम सभी आपके साथ है। मुआवजे की राशि अविलंब मिले, इसकी ज़िला प्रशासन से मांग करता हूं।