– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस। पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सैदपुर नौघड़ा गांव की हैं, जहां सोमवार की सुबह मल्हा-सल्हा पोखर में डूबने से यह हादसा हो गई। मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी रामविलास सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक विगत पांच माह से अपने ससुराल सैदपुर नौघड़ा में रह रहा था। सोमवार की सुबह शौच के लिए वह पोखर की तरफ गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पोखर के पास खेल रहे बच्चो से मिली। इस दौरान जब युवक पोखर में डूबने लगा तो बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीणों दौड़ पड़े, लेकिन जब तक बचाव कार्य किया जाता तब तक काफी देर हो चुका था। आनन-फानन में युवक के शव को पोखर से बाहर निकाला गया। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल – 112 की टीम को दी जिसके आलोक में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की हैं।