– ओम प्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । दाउदनगर निवासी शिक्षक सुनील कुमार प्रजापति को पटना में “द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स” अवार्ड – 2023 से सम्मानित होने के बाद वापस लौटने पर पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र के निदेशक डा.चंचल कुमार ने अंगवस्त्र और मोमेंटो से सम्मानित किया. बताया गया कि सुनील कुमार प्रजापति ने इस संस्थान में सरकारी शिक्षक बनने के पहले अपना योगदान दिया था. अपनी शिक्षा और कठिन परिश्रम के बल पर टीईटी पास कर फरवरी 2014 में शिक्षक के पद पर चयनित हुए. वर्तमान में राजकीय मध्य विद्यालय, बंदेया, गोह, औरंगाबाद में कार्यरत हैं.शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट सेवा के बदौलत सुनील को “द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स” द्वारा संचालित टीबीटी अवार्ड 2023 से पटना के ए एन कॉलेज सभागार में आयोजित एक शिक्षक सम्मान समारोह में नवाचार गतिविधियों तथा नये नये तरीकों से बच्चों को शिक्षण कार्य के उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित किया गया.डा.चंचल ने कहा कि यह बेहद भावुक पल है.हमेशा से यह महसूस होता था कि वे एक दिन अपनी काबिलियत के बल पर कुछ बड़ा करेंगे और इस पुरस्कार से नवाजा जाना गौरवपूर्ण है.