
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । कोचिंग जाने के लिए घर से निकले एक छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में छात्र की मां हसपुरा थाना क्षेत्र के बनकट कैथी गांव निवासी संजय उर्फ सिकंदर कुमार की पत्नी प्रमिला देवी ने दाउदनगर थाना में तहरीर समर्पित कर खोजबीन की मांग की है जिसमें बताया कि पुरा परिवार दाउदनगर के उमर चक गांव में रहता है. उनका पुत्र राकेश कुमार बुधवार की सुबह अपने घर से विद्यालय के लिए निकला. वह ट्यूशन भी जाता था. लेकिन वह न तो विद्यालय गया और न ही कोचिंग गया. जब शाम तक वह घर वापास नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं भी उसका कोई पता नहीं चला. मां ने लापता बेटे के बरामद करने की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि छात्रा के लापता होने की सूचना मिली हैं. खोजबीन की कार्रवाई की जाएंगी।







