
कुटुंबा (औरंगाबाद) मंगलवार को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा औरंगाबाद ज़िले के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत गोड़ियापुर गांव पूर्व मुखिया स्व. डॉ. विनोद मेहता के परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी यथा जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि डॉ. विनोद की असामयिक मृत्यु से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। हम लोगों ने समाज के एक राजनैतिक मार्गदर्शक को खो दिया है। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव अशोक मेहता, अजय कुशवाहा, प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, वीडीओ चंद्र भूषण गुप्ता, सीओ अभय कुमार, पूर्व मुखिया महाराज मेहता, अनुज मेहता, विनीत कुशवाहा, अरविंद बोस, संजय कुमार मेहता, संजीत मेहता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)
4 Comments