औरंगाबाद। मंगलवार की शाम विद्युत तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। यह मामला सदर प्रखंड के फेसर थाना अंतर्गत परसडीह पंचायत के सिंदुआरी गांव की है। मृतक की पहचान मो. इदरीश के 24 वर्षीय पुत्र मो. फिरोज के रूप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।
बताया जाता है कि घर के उपर से हाईटेंशन की विद्युत तार गुजरा हुआ था जिसमें तार काफ़ी पुरानी होने के कारण तार टूट कर गिरा हुआ था जिसे युवक देख नहीं पाया और उसके संपर्क में आ गया। इसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद परिजनों ने युवक को विद्युत तार से अलग कर आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।