– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद: मामूली विवाद को लेकर दो भाईयों की पत्नियों ने एक दुसरे के खिलाफ़ गोह थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है, तथा कार्रवाई की मांग की हैं. घटना को लेकर मंगलवार की शाम नगाईन गांव निवासी मुकेश कुमार सोनी की पत्नी पूजा कुमारी ने अपने जेठानी बसंती देवी, जेठ राजेश कुमार सोनी सहित उसके दो पुत्री को नामजद आरोपी बनाया है जिसमें बताया कि 21 सितंबर की सुबह मामूली विवाद में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट किया जिसमें वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गई, तत्पश्चात उसका इलाज करवाया गया. वहीं दूसरे पक्ष से बसंती देवी ने अपने देवर मुकेश कुमार सोनी एवं देवरानी पूजा कुमारी के विरुद्ध मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने बताया कि इस दौरान उसका देवर उसे गलत नीयत से छेड़छाड़ भी की है. इन दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई, पुलिस जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई कर रही हैं।