मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद : पीएनबी एटीएम मशीन में कार्ड फसने के बाद 81 हजार 898 रूपये अवैध निकासी का मामला सामने आया हैं. इस घटना को लेकर नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के निवासी चंद्रदीप राम ने बताया कि मंगलवार की शाम बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पीएनबी एटीएम से पैसे निकासी के लिए गया था. लेकिन किसी कारणवश उनका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया. इसके बाद एटीएम कक्ष में दिवाल पर चिपकाएं गार्ड के नंबर पर संपर्क किया तो बताया गया कि इंजीनियर आने के बाद आपका कार्ड सुरक्षित मिल जाएगा. लेकिन इसके उपरांत मेरे खाते से 81 हजार 898 रूपये अवैध निकासी हो गया. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने तहरीर समर्पित कर थाना में की है. थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी।