
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: स्प्रिट की एक बड़ी खेप को मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा शनिवार की शाम एक मुर्गी फार्म से बरामद किया गया है. जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया. जब्त स्प्रिट की मात्रा 665 लीटर हैं. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव में की गई. जानकारी के अनुसार स्प्रिट की खेप उक्त मुर्गी फार्म के भुस्से में छिपा कर रखा गया था जिस पर सामान्यतः किसी की भनक न लगे. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि मुर्गी फार्म उस गांव निवासी अरुण कुमार सिंह का हैं जिसके बारे में सूचना मिली की स्प्रिट की बड़ी खेप छुपा कर रखा गया है. छापेमारी में 19 गैलन में कुल – 665 लीटर स्प्रिट बरामद किया है. मामले में कांड दर्ज़ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।