हादसा

स्नान के दौरान नदी में डूबने से किशोर की मौत, तीन दिन बाद शव बरामद 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। गुरुवार को पुनपुन नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई थी जिसका शव शनिवार को घटना स्थल से दो किलो मीटर दूर बरामद किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर आनन-फानन में अपने घर जा रहे किशोर के पिता एक बाइक की टक्कर से ज़ख्मी हों गए जिनका स्थानीय लोगों की मदद से इलाज़ करवाया गया. यह मामला नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की हैं. किशोर की पहचान उस गांव निवासी मिथिलेश चौरसिया के 12 वर्षीय पुत्र मिंशु कुमार के रूप में की गई हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह चार दोस्तों के साथ किशोर पुनपुन नदी में स्नान करने गया था. जहां गूलर के पेड़ पर चढ़ कर छलांग लगाते समय पेड़ की टहनी टूट गयी जिसमें तीन दोस्त बाहर निकल गए, जबकि किशोर पानी की तेज धार में बह गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव की तलाश की गई लेकिन दो दिनों तक उसका कोई पता नहीं चला. लेकिन शनिवार की सुबह निराशा होकर 60-70 की संख्या में स्थानीय लोगों ने घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर खोजबीन करने पर एक झाड़ी में फसा शव पंझोरिया बिगहा से बरामद किया गया. वहीं इस दौरान घटना की सूचना पर झारखंड के सरई डीह से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे किशोर के पिता को कुटुंबा थाना मोड़ के समीप तेज रफ्तार एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर किशोर के शव का पोस्टमॉर्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer