– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शौच करने गई एक महिला की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई जिससे महिला के परिजनों एवं आस-पास मातम पसरा हुआ है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के उपरांत अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. यह मामला बंदेया थाना क्षेत्र के मोगलाही गांव की हैं जिसमें महिला की पहचान उस गांव निवासी युगेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी मालती देवी देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महिला शुक्रवार की देर शाम अन्य महिलाओं के साथ देर शाम शौच के लिए गई थी, जहां सड़क किनारे जेसीबी से खुदाई कीए गए गड्ढे में रात के अंधेरे में गिर पड़ी जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. हालांकि इस दौरान साथ रही महिलाओं ने शोर मचाया और खुद उक्त महिला को गड्ढे से निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थीं. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गईं जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि गड्ढे में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।