
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद) थाना की पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 175 लीटर स्प्रीट शराब को जब्त किया है। उक्त शराब बरामदगी मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से की गयी है। इस मामले मे धंधेबाज फरार हो गया है जिसके खिलाफ मदनपुर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है। शराब धंधेबाज की पहचान जमुआ गांव निवासी बुली चौहान के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन से स्प्रीट शराब की डिलीवरी होनी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त गाड़ी को शराब के साथ जब्त कर लिया। जबकि पुलिस की आने की सूचना मिलते ही धंधेबाज गाड़ी मे शराब छोड़कर फरार हो गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।






