– राम विनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने गोह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें पति सास ससुर ननद एवं जेठ समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. शबाना खातून ने बताया कि उसका विवाह तबरेज अंसारी से बीते 27 फरवरी 2023 को हुई थीं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी दिल्ली चले गए. वापास लौटने पर ससुराल वाले एक लाख रूपए दहेज की मांग करने लगे, मायके वालों की आर्थिक असमर्थता के कारण दहेज़ न मिलने पर ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगें. इसी क्रम में ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगा दिया जिससे तंग आकर उसने पति सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन एवं आरोपियों के विरूद्ध धर पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।