औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा कुमारी का स्थानांतरण नवादा ज़िले के टी एस महाविद्यालय हिसुआ के प्राचार्य के रूप में कर दिया गया है। इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने तत्काल प्रभाव से डॉ. रेखा कुमारी का स्थानांतरण किया है।
वह अपना प्रभार महाविद्यालय के वरीयतम शिक्षक को सौंपकर विरमित होंगी। आदेश का अविलंब अनुपालन कुलसचिव के कार्यालय को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बेहद अल्प अवधि में ही औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय के दो प्राचार्य का स्थानांतरण किया गया।
इसके पूर्व डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी का स्थानांतरण किया गया। तत्पश्चात कुछ ही माह पूर्व प्राचार्य बनी डॉ. रेखा कुमारी का भी स्थानांतरण हो गया। है। डॉ रेखा कुमारी का कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा था और इनके कार्यकाल के दौरान शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों का लंबा आंदोलन भी कॉलेज परिसर में चला। महाविद्यालय प्रशासन से जुड़े कई विवाद भी चर्चा में रहे तथा कर कॉलेज के कर्मचारियों की छटनी, शिक्षकों का नौकरी से निकाला जाना भी चर्चा के केंद्र में रहा। माना जाता है कि इन्हीं विवादों के कारण बेहद अल्प समय में प्राचार्य का स्थानांतरण किया गया है।