डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के तहत कुशल युवा कार्यक्रम की पांचवीं वर्षगांठ मौलाबाग स्थित दर्शन इंस्च्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड(वीसीएसआरएम परिसर )के संस्था के निदेशक रौशन कुमार सिन्हा, आलोक टंडन, सतीश पाठक,प्रिया कुमारी, धीरज कुमार, दिनेश कुमार एवं सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से केक काट कर मनाया। संस्था के निदेशक रौशन सिन्हा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी भी देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकाश के लिए कौशल एवं ज्ञान दो प्रेरक बल है। वर्तमान वैश्विक माहौल में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य चुनौती से निपटने में वही देश आगे है, जिन्होंने कौशल का उच्य स्तर प्राप्त कर लिया है। किसी भी राज्य में कौशल विकाश कार्यक्रम के लिये मुख्य रूप से युवाओं पर ही जोर होता है। इस मामले में बिहार अच्छी स्थिति में है। आलोक टण्डन ने कहा कि आज कुशल युवा प्रोग्राम सफलतापूर्वक सीखकर अपने और परिवार के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं। कोर्स के अंतर्गत युवा तकनीकी के साथ -साथ कम्युनिकेशन स्किल और सॉफ्ट स्किल का भी अध्ययन कर खुद अपने पैरों पर खड़ा होकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है। आर्थिक हल युवाओं को बल मिल रहा है। आज देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान युवाओं का है और बिहार स्किल डेवलपमेंट के द्वारा संचालित कोर्स कुशल युवा प्रोग्राम, डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर,सर्टिफिकेट इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग बच्चों को वरदान साबित हो रहा है। सतीश पाठक ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा संचालित डेटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स भी स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने का अच्छा माध्यम है। इस कोर्स के तहत युवा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ – साथ वर्क मैनेजमेंट का भी हुनर सिख रहे है, जिससे लाभवान्वित होकर वे स्थानीय एवं बाहरी शहर के छोटे बड़े कार्यालयों में रोजगार पा रहे हैं। साथ ही साथ उनके लिये स्वरोजगार का भी मार्गप्रशस्त हो रहा है, जो आज की बढ़ती हुई बेरोजगारी और काम के मारा – मारी से बाच रहे है। कार्यक्रम में दीपक कुमार, सोनू, सुरभि, सोनम, नीरू, गुलसफा एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।