मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। गोह प्रखंड अंतर्गत देवकुंड थाना स्थित सहस्त्रों धारा तालाब में डूबने से एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के भरकुंडा गांव निवासी सरयू महतो के रूप में हुई है। घटना शनिवार की अहले सुबह की है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सरयू महतो देवकुंड स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए घर से पैदल निकले थे। मंदिर में पूजा करने से पूर्व सहस्त्रों धारा तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान किसी तरह उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी के बीच चले गए जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद जब आस-पास के लोग तालाब के समीप पहुंचे तो देखा कि तालाब में एक शव डूबा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाया। देखते ही देखते थोड़ी देर में काफी लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकाला। किसी तरह पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर बदहवास परिजन तालाब के समीप पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे। घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं मटपा पंचायत की दर्जनों गांवNovember 27, 2022
-
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौतJanuary 21, 2024
-
इलाज के दौरान अधेड़ की अस्पताल में गई जान, अस्पताल छोड़ भागे चिकित्सकDecember 11, 2022