मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है और इस बीच बिहार में भी लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। इसी सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरंगाबाद पहुंचे। यहां योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम आदित्यनाथ योगी ने रतनुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के अच्छे नेतृत्व से दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत एक विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। श्री योगी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से अधिक सीटें हासिल होंगी और देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। श्री योगी ने कहा कि देश के 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगातार मुफ्त राशन पहुंचाकर और करोड़ों परिवारों तक आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित में एक रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों किसान – मजदूरों महिलाओं छात्र-छात्राओं अल्पसंख्यकों उद्यमियों व्यापारियों कामगारों कारीगरों के हित में दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई और उनका सीधा लाभ लाभुकों तक पहुंचाया गया । देश में वर्षों से चली आ रही बिचौलियों की भूमिका को समाप्त किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से सुशील कुमार सिंह को विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग करें और देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करें। उन्होंने कहा कि बिहार यूपी का संबध चोली दामन का है, जो कभी अलग नहीं होने वाला है। हमलोग पहले माता सीता का नाम लेते हैं, तब हमलोग राम बोलेत हैं। जय सीताराम यही हमारा संबोधन है। अब ये लोग कहते हैं कि राम सबके हैं, लेकिन इनपर विश्वास मत करना। यह धोका देंगे, धोखा देकर फिर से बिहार को लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा करेंगे। ऐसे लोगों को एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में गुंडो का इलाज अच्छे से हो रहा है। किसी मां-बेटी या व्यापारी से कोई छेड़छाड़ करे तो उसे उल्टा लटका दिया जाता है। नीचे से मिर्च का झोंका अलग से, पिर गले में तख्ती लटकाकर चलते हैं और कहते हैं कि एक बार जान बख्श दो, आगे गलती नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमने श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर बनवाया तो वहीं माफियाओं और अपराधियों को राम नाम सत्य की यात्रा पर भी भेजने का काम किया। इस अवसर पर सांसद सुशील कुमार सिंह, राजमाता आशिमा सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह, सत्यनारायण यादव, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, ललन भुईया, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, सतीश कुमार सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, भाजपा ज़िला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अनीता सिंह, जुलेखा खातून सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Check Also
Close
-
समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथिFebruary 11, 2023
-
अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल, एक की मौतMarch 6, 2023
-
झिंगुरी गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में झूमते रहे दर्शकFebruary 25, 2023