
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। राज मिस्त्री को शराब पिलाने ले जा रहे दो व्यक्ति को उत्पाद विभाग ने कच्ची शराब के साथ गिरफ़्तार किया है। पकड़ा गया सिमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदी दोहर गांव गौरी एवं एक अन्य हैं। ये दोनों अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव से कच्ची शराब लेकर आ रहे थे और अपने घर जा रहे थे, इसी क्रम दोनों पकड़े गए। मामले में एसआई मिथिलेश कुमार ने कहा कि संदेह के आधार पर दो बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली गई जिनके पास से छह लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। पूछ-ताछ में आरोपित ने बताया कि मकान निर्माण का कार्य चल रहा है, राज मिस्री को पिलाने के लिए ले जा रहे हैं। संदर्भ में दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इसके अलावा एक मामले में 10 बोतल टनाका देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया धंधेबाज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी बिगन ठाकुर है जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया।