मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक महिला के खाते में 86 हज़ार रुपए की धनराशि लौटाई है। मामला नवीनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव की है। जहां के अर्पिता कुमारी ने बीते दिनों साइबर सेल में शिकायत की थी जिसमें बताया कि अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। कालर ने बताया कि उनका नंबर भाग्यशाली नंबरों में चुना गया है और उन्हें एक बड़ा इनाम मिलेगा। प्रलोभित करके जालसाज ने उनका ओटीपी जान लिया और उनके खाते से 86 हजार रुपये की आनलाइन ठगी हो गई जिसमें साइबर सेल ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुऐ पैसे वापस लौटाए।
साइबर अपराध से ऐसे करें बचाव – साइबर सेल पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि किसी से भी अपना पासवर्ड, ओटीपी और सीवीवी कोड शेयर न करें। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। आनलाइन ठगी का शिकार होने पर तत्काल 1930 नंबर पर अथवा नजदीकी थाने के साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
ऐसे बनाए जाते है शिकार – साइबर ठग, नई-नई तरकीबों का इजाद कर लोगों को ठग रहे हैं। इनमें मुख्यतः लोगों को फोन और ईमेल करके किसी को लाटरी लगने का मैसेज, किसी को फोन करके उसका बैंक अकाउंट हैक होने व कार्ड बंद होने का हवाला आदि हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के फेक एप बनाकर भी ठग लोगों को चूना लगाने से नहीं चूकते हैं।