मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब की डिलिवरी करने जा रहे एक धंधेबाज को उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया गया है। पकड़ा गया आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिसेनी गांव निवासी छोटू कुमार पाल के रूप में की गई है। यह कार्रवाई देव थाना क्षेत्र के एनएच -19 पर देव मोड़ पर की गई। पूछ-ताछ में धंधेबाज ने बताया कि वह युक्त शराब को मुड़गड़ा से ला रहा था और एक जगह डिलिवरी करने जा रहा था। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर देर शाम उक्त जगह एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह रूकने के बजाय पुलिस को देख अचानक भागने लगा जिसे पुलिस ने पिछा कर धर दबोचा गया और आवश्यक कार्रवाई के पश्चात जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
नशे में हंगामा करते अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू गिरफ्तारJanuary 5, 2024