
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शनिवार की शाम पूर्व मध्य रेल धनबाद डिवीजन के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवा औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेल्वे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन का प्रबंधन, यात्री सुविधा सहित सुरक्षा आदि का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही साफ-सफाई यथा अन्य उपलब्ध सुविधाओं को लेकर संतोष जताया। महाप्रबंधक ने बताया कि यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर यथा स्टेशन के तकनीकी विकास के लेकर आज निरीक्षण किया गया। यहां लिफ्ट बन कर तैयार हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर किया जा रहा हैं। फिलहाल छठ महापर्व का त्योहार है , इस दौरान छठ महापर्व के समय यात्रियों की काफी भीड़ रहती है जिसके लिए रेलवे ने व्यापक प्रबंधन की बात कही। महाप्रबंधक ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। ट्रेनों में बीड़ी – सिगरेट का सेवन करने न करें। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में नशाखोरी करने वाले पर निरंतर नजर रख रही है। उन्होंने यात्रियों से कहा कि इधर-उधर कचरा ना फैलाएं और ना ही किसी तरह का बारूदी सामान या जलावन सामान ले जाएं। वहीं मौके पर लोगों ने अनुग्रह नारायण रोड पर अन्य गाड़ियों के ठहराव की। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार, सहित कई अन्य रेल पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।