
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं, जिसमें नबीनगर पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। मामला नवीनगर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के समीप पुनपुन नदी के जंगल की हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के जेतिया सिमरी गांव निवासी स्व. अमेरिका चंद्रवंशी के 24 वर्षीय पुत्र निरंजन उर्फ बाबा एवं विजय सिंह के 20 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार उर्फ मुनवून के रूप में की गई हैं। आज प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि कैमूर जिले की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। दरअसल मामला सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी और युवती एक दूसरे के संपर्क में आए थे। आरोपी ने युवती को अपनी बात में लेकर नबीनगर बुलाया और इसके बाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ कॉलोनी से उसका अपहरण कर लिया और पीपरा गांव के पास पुनपुन नदी के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया और मौके से फरार हो गए। इस कांड के बाद युवती ने आरोपियों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज करवाया जिसमें कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु निर्देशित किया गया जिसमें तकनीकी एवं उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इनके पास से एक बाइक बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया। प्राथमिकी के शेष अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी हैं तथा जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे सहित अन्य शास्त्र बल शामिल रहे।