
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चलती ऑटो से गिरा एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें सवार की मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के शदीपुर की हैं। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक निवासी अरूण डोम के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान ट्रक को जब्त कर लिया गया। जबकि चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक किसी काम को लेकर अरूण ऑटो द्वारा दाउदनगर से ओबरा जा रहा था तभी उस जगह ऑटो अनियंत्रित हो गया और वह नीचे जा गिरा। इसके बाद पीछे आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया जिसमें यह घटना घटित हुई। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक ऑटो सवार की मौत हो गई हैं। मामले में ट्रक को जब्त कर लिया गया। जबकि घटना के बाद चालक फरार हो गया। जब्त ट्रक के आधार पर चालक की पहचान की जा रही हैं। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया हैं।