औरंगाबाद। बारूण थाना की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जिसमें 1260 लीटर टंच देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गया। वहीं मामले में बड्डी खुर्द निवासी बिपीन बिहारी सिंह को नामजद अभियुक्त किया गया है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि नशाखोरों के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचना मिली की उस गांव के पंचायत भवन में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद कर उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी ने किया कंबल वितरणDecember 14, 2021
-
लापता युवक वापस लौटा अपने घर, परिवार में खुशीMay 4, 2022