
औरंगाबाद। डिहरी- गया पैसिंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का दोनों पैर कट गया जिसमें उसकी मौत हो गई। यह मामला फेसर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन से पूर्व गम्हारी गुमटी का हैं जहां बखारी गांव निवासी रमन यादव के पुत्र मिथिलेश यादव देर रात्रि उस ट्रेन की चपेट में आ गया जिसमें उसका दोनों पैर कट गया। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ीत को इलाज़ के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि उस युवक की इलाज़ हेतु औरंगाबाद ले जाया जा रहा था जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर, परिजनों को सौंप दिया गया।