– डी के यादव
कोंच(गया) प्रखंड क्षेत्र के अदई पंचायत अंतर्गत ग्राम तरारी टोला दौलतपुर में सोमवार की दोपहर आग लगने से 4 किसानों के खलिहान में नेवारी के गांज सहित अनाज के बोझे जलकर राख हो गया जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान बताया गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी देते हुए वार्ड सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि गांज, मसूर, खेसारी, सरसो आदि के बोझे में आग लगी है। जो नंदू यादव पिता शिवनंदन यादव, संतोष यादव पिता मुंगेश्वर यादव, बृजमोहन यादव पिता मुंगेश्वर यादव एवं सत्येंद्र यादव पिता अमृत यादव के खलिहान में आग लगी जिसमें किसानों को एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान का अनुमान है। घटना की सूचना दुरभाष से दमकल कर्मियों को दिया गया उसके बाद सबकुछ जल जाने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अंचलाधिकारी कोंच योगेंद्र कुमार एवं कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को भी दे दी गई है। मौके पर मुखिया, सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।