
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रफीगंज थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मई के समीप से जीआरपी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने एक 60 वर्षीय वृद्धा का शव बरामद किया है. महिला की पहचान गोह थाना क्षेत्र के कुड़मा गांव निवासी रामप्रीत भुइयां की पत्नी पुनिया देवी के रूप में हुई है. शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व उक्त महिला गया जिले के गुरारू गांव अपनी बेटी के घर जाने की बात बता कर निकली थी जिसमें रफीगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर निकली थीं जहां मई गुमटी के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी. हालांकि उक्त महिला ट्रेन से कैसे गिरी यह जानकारी किसी को नहीं है. पता चला कि जब आस-पास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना जीआरपी एवं रफीगंज पुलिस को दी। हालांकि महिला की एक बेटी रफीगंज में ही रहती है जिसके द्वारा शव की पहचान हुई. इसके बाद घर के परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही बेटी के ससुराल से लेकर गांव तक मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।