मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद । एनएच – 19 पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मामला शुक्रवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के हसौली मोड़ के समीप की है. जहां लक्ष्मी नगर की ओर जा रहे एक 33 वर्षीय युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. मृतक की पहचान शाहपुर मुहल्ला स्थित यादव कॉलेज के पीछे वार्ड नंबर 27 निवासी मुखदेव मेहता के पुत्र नंदन कुमार मेहता के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार नंदन शुक्रवार की सुबह किसी कार्य से वह एनएच पार कर रहा था तभी उसे एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के थोड़ी देर बाद ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आक्रोश में आकर एनएच जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग के लिए एनएच पर बैठ गए. इस दौरान आवागमन पुरी तरह प्रभावित हो गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक एनएच जाम रहा. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने किसी तरह अक्रोशितो को समझा-बुझाकर जाम हटवाया तथा वाहनों की आवागमन शुरू हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. पता चला कि मृतक नंदन ऑटो चालक था. ऑटो चलाकर ही वह अपने परिवार का भरण – पोषण करता था. इस हादसे के पीछे उसका भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया. मृतक के दो बेटे सचिन व सागर एवं एक बेटी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि एनएच – 19 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अंबे महोत्सव पर 25 लाख खर्च बेमानीDecember 7, 2022