औरंगाबाद। मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कनबेहरी गांव के समीप नाले में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर घटना स्थल पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला के शव को बरामद किया गया है। शव देख कर प्रथम दृष्टया से प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर उसके शव को यहां नाले में फेंक गया हो। अब तक महिला की पहचान नहीं हो पायी। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।