
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । सड़क हादसे में किशोर की मौत के बाद पकड़ा गया आरोपित चालक को मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल सोमवार को थाना क्षेत्र के रानीगंज के समीप एक कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार एक किशोर एवं युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार किशोर की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया था जो आज वह अपनी जीवन और मौत से जूझ रहा हैं। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को पकड़ लिया गया था। इसके बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था। पकड़ा गया चालक झारखंड राज्य के गिरिडीह निवासी विशाल वर्मन है जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इस घटना में मृतक किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के नीमा आंजन पंचायत के केवला गांव निवासी अभिमन्यु यादव के 16 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार था जबकि घायल उस गांव के ही राजाराम यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार हैं।