मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। इस घटना से किसान के परिजनों में कोहराम मच गया। किसान की पहचान देव थाना क्षेत्र के मांझिगांवा गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र मिस्त्री के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार किसान मंगलवार की दोपहर किसान अपने खेत की ओर धान की फसल देखने गया हुआ था। जहां अचानक बारिश शुरू हो गई। इस दौरान किसान एक शीशम के पेड़ के निचे खड़ा हो गया तभी तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई जिसके चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना आस पास रहे किसानों ने मृतक के बेटों को दी और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की बात सुनकर परिजन का रो – रोकर बुरा हाल हो गया। किसान की मौत के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस शव के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, मृतक किसान के साथ आए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुआवजा की मांग की है।