– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। असाध्याय बीमारी से पीड़ित एक महिला के लिए लोगों ने मदद हाथ आगे बढ़ाया है. मामला गोह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत की हैं. जहां गरीबी के कारण धर्मेद्र गुप्ता अपनी पत्नी निर्मला देवी का इलाज़ नहीं करा पा रहे थे, दरअसल उनकी पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. लेकिन अर्थव्यवस्था के कारण वह अपनी पत्नी का इलाज़ नहीं करा पा रहे हैं. सूचना मिलने पर दादर गांव के निवासी सह समाजसेवी बेंकटेश शर्मा एवं समाजसेवी दिलीप कुमार विश्वकर्मा पहुंचे जिन्होंने मंगलवार को विभिन्न विद्यालय में जाकर पैसे इकट्ठा किया और पीड़़िता को दिया. उन्होंने बताया कि इंटर स्कूल रूकुंदी के प्रभारी प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह, मध्य विद्यालय जाजापुर के प्रभारी सविता कुमारी, राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय जैतीया के प्रभारी रवींद्र पासवान सहित अन्य शिक्षकों ने पीड़िता की मदद के लिए हाथ आगे बढ़़ाया है. इस कार्य मे सहयोग करने वालो में उदय कुमार, संतोष ठाकुर, लाल बाबू, मो. सगीर, रेहाना खातून, फरहत बानो, गुलाम असरफ, मोअज्जमा खातून, मनोज कुमार, पुष्पा कुमारी, पूनम कुमारी, शारदा कुमारी, जनेश्वर सिंह सहित कई शिक्षको ने योगदान दिया. गौरतलब है कि धर्मेंद्र गुप्ता ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि कोई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कोई मदद नहीं किया है. राशन कार्ड न होने से आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पाया. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन ऑनलाइन किया है लेकिन काफी दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक राशन कार्ड नहीं बन सका है।