मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत तार की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मामला नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव के बधार की हैं. जहां बुधवार की सुबह यह हादसा हो गई. युवक की पहचान उस गांव निवासी प्रमोद मेहता के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक बुधवार की सुबह बधार के तरफ खेत में लगे फसल को देखने गया था. जहां पहले से ही विद्युत तार टूटकर गिरा हुआ था जिसे वह देख नही पाया और तार की चपेट में आ गया. घटना स्थल के आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को किसी तरह विद्युत संपर्क से अलग किया. इसके बाद युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी है जिसके अलोक में पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
दहेज हत्यारोपी पति को सात साल की सज़ा एवं जुर्मानाAugust 2, 2023
-
दहेज हत्यारोपी पति दोषी करार, 12 दिसंबर को सुनाई जाएंगी सज़ाDecember 7, 2022
-
टायर एजेंसी में चोरी, चोरों ने उड़ाए आठ लाख की संपत्तिDecember 30, 2023