
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार डाक कर्मी की मौत हो गई। यह मामला बुधवार की रात खुदवां थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पचरुखिया पथ के बिछहा गांव की है। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान गया जिले के कोच निवासी शिशु शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। 15 दिन पहले डाक विभाग में युवक की लगी थी नौकरी – जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले ही युवक की डाक विभाग में नौकरी लगी थी जिसका फिलहाल नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी। लिहाजा वह प्रतिदिन अपने घर से औरंगाबाद जिले के बारूण बाइक से आता-जाता था। बुधवार की रात भी वह बारूण से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक से खुदवां थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पचरुखिया पथ के बिछहा गांव के समीप गैस गोदाम के पास पहुंचा। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने से उसके सर में गंभीर चोट आई। इसके बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के थोड़ी देर बाद ही एक अधेड़ शौच के लिए बधार में जा रहा था। उक्त वृद्ध की नजर खून से लथपथ युवक पर पड़ी जिसने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दिया। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं सब इंस्पेक्टर पवन कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।