
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद : नबीनगर पुलिस ने एक छात्रा के शव को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया है। बरामद हुई शव की पहचान शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक की भतीजी एवं नबीनगर तान्या इंडियन गैस गोदाम के पीछे स्थित मुगला निवासी अभय कुमार सिंह की 16 वर्षीय पुत्री श्रेया कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बीते 11 जून को श्रेया के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और संदिग्ध युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इधर श्रेया के शव मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो हैं। श्रेया के शव के मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे सहित अन्य सशस्त्र बलों ने काफ़ी मशक्कत के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया और मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। जानकारी के अनुसार श्रेया अपने घर से कोचिंग के लिए निकली। लेकिन देर शाम तक घर वापस लौट कर नहीं गई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफ़ी खोजबीन के बावजूद न मिलने पर श्रेया की मां उर्मिला देवी ने अपनी बेटी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी में उर्मिला ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह श्रेया घर से कोचिंग के लिए निकली थी , लेकिन वह वापस लौट कर घर नहीं गई। इधर शव मिलने के बाद परिजनों ने कुछ लोगों को संदिग्ध आरोपित बनाया है। घटना को लेकर पुलिस मामले की तहकिकात कर रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएंगी।