
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के एक गांव में अकेली युवती के साथ एक मनचले युवक ने घर में घुस कर छेड़-छाड़ करने का प्रयास किया। विरोध करते हुए जब युवती चिल्लाई तो आरोपी युवक मौका पाकर भाग गया। इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोह पुलिस को एक आवेदन समर्पित की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने बताया कि बीते 30 जून को मैं एक शादी समारोह में शिरकत करने रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी। मेरी पुत्री घर में अकेली थी। तभी राजीव कुमार मौका देखकर घर की आंगन में आ धमका और बुरी नियत
से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। जब मेरी पुत्री ने विरोध कर जोर से चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग निकला। वहीं जब पीड़िता की मां शादी समारोह से वापस अपने घर लौटी तो बेटी ने अपनी आपबीती मां को सुनाई। इस घटना को लेकर वह आरोपित युवक के घर गई तो पीड़िता की मां को आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया। मारपीट के दौरान उक्त महिला जख्मी हो गई जिसका प्राथमिक उपचार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। अपर थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि मामले में पीड़िता की मां के आवेदन पर कांड दर्ज कर लिया गया है जिसमें एक गांव निवासी राजीव कुमार के साथ इम्पू दास एवं शांति देवी को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।