
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देर रात्रि एक घर में सेंधमारी करते हुए एक आरोपी युवक को गृह स्वामी ने धर दबोचा गया, इसके बाद उसे हासपुरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र कोइलवा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार युवक कर्म बिगहा में कौशल्या देवी के घर में चोरी की नियत से सेंधमारी कर रहा था तभी वह गृह स्वामी द्वारा पकड़ा गया। इसके बाद गृह स्वामी ने घटना की जानकारी आस-पास के लोगों एवं पुलिस को दी। तत्पश्चात जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि एक घर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात से पुर्व उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।







