मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । एक किशोरी को तीन बदमाशों ने गलत नियत से पकड़ लिया और पहले उसके साथ अश्लील हरकत का वीडियो बनाया। विरोध करने पर वायरल करने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान किशोरी ने शोर मचाया और किसी तरह बदमाशों की चंगुल से भाग कर एक घर में छिप गई और किशोरी ने घटना की जानकारी उस घर के लोगों को दी। घटना ढिबरा थाना क्षेत्र की हैं, जहां किशोरी शनिवार की दोपहर बालूगंज से घर जा रही थी, इसी क्रम में तीन बदमाशों ने सुनसान इलाके में किशोरी को अचानक पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि किशोरी को घर जानें के लिए बालूगंज बाजार से ऑटो या अन्य कोई साधन नहीं मिला तो वह पैदल ही घर के लिए निकल गई। इसी क्रम में बदमाशों ने बरंडा मोड़ के समीप परसबन को पार करने के दौरान घटना को अंजाम दिया। किशोरी किसी तरह बदमाशों की चंगुल से भागी और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तत्पश्चात मामले में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया और कार्रवाई की मांग की। इधर मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद दो आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक मामले में फरार है। पकड़े गए आरोपित की पहचान बालूगंज निवासी 22 वर्षीय सदाम हुसैन, 38 वर्षीय मो. वकील अहमद उर्फ बंटी के रूप में की गई। जबकि बालूगंज के ही रहने वाला मंटू कुमार साव मामले में फरार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। इस दौरान जानकारी मिली की मो. वकील अहमद उर्फ बंटी के खिलाफ क़रीब 10 वर्ष पहले झारखंड के पलामू ज़िले में अपराधिक मामला दर्ज हैं।