औरंगाबाद। शराब के सेवन वितरण व परिवहन के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में नगर थाना की पुलिस द्वारा 277.5 लीटर टनाका देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में एक कार जब्त किया गया है। मामले में एसआई शिशुपाल ने बताया कि सूचना मिली की सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप शराब का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया और इस दौरान 277.5 लीटर टनाका देसी शराब एक कार से बरामद किया गया है। वहीं मामले चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोहगियां गांव निवासी सर्दीप कुमार के रूप में की गई है।