
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। फ़ोटो फ्रेमिंग दुकान की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अंबा थाना क्षेत्र के नवीनगर रोड स्थित एक दुकान में की गई जिसमें गंजा की एक बड़ी खेप बरामद किया गया है। यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताई जा रही हैं। पकड़े गए तस्कर की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के मुडिला गांव निवासी 50 वर्षीय विनोद शर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के नवीनगर रोड स्थित एक दुकान से गंजा तस्करी की जा रही हैं जिसके आलोक में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचलाधिकारी चन्द्र प्रकाश एवं एसएसबी 29 बटालियन कैंप काला पहाड़ के सहायक समादेष्टा शिवांक पाण्डेय सहित अन्य सशस्त्र बलों के साथ के द्वारा दुकान की तलाशी ली जिसमें 17.2 किलोग्राम गंजा एवं विदेशी शराब की एक बोतल बरामद किया गया। पूछताछ में उसने गंजा तस्करी की बात स्वीकार की हैं। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि गंजा की एक बड़ी खेप के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। वह कही और गांजा लाकर स्थानीय स्तर पर तस्करी करता था। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में एसएसबी 29 बटालियन, कैंप काला पहाड़ के सहायक समादेष्टा शिवांक पांडेय, थानाध्यक्ष राहुल राज, अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश, पीएसआई दिनेश कुमार, महिला सिपाही सलोनी कुमारी , दफादार राजेन्द्र कुमार सिंह, होम गार्ड शिव कुमार एवं सत्यनारायण प्रसाद शामिल हैं।