
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अनियंत्रित ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुल की है। जहां यह हादसा हो गई। मृतक की पहचान गम्हारी गांव निवासी 19 वर्षीय अभय कुमार के रूप में की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस घटना से परिजनों में मातम छा गया, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर मृतक के चचेरा भाई राजा कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर अभय घर से देवहरा जाने के लिए निकला था। इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रैक्टर से दबकर उसकी मौत हो गई। वह स्नातक पार्ट -01 का छात्र था। अभय के पिता किसी निजी कंपनी में बाहर काम करते हैं। वह दो भाई है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
 
				 
					





