
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पुलिस का जवान अपने पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और हृदय गति रूकने से उसकी मौत हों गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान जम्होंर थाना क्षेत्र के करहारा गांव निवासी 38 वर्षीय प्रीतेश कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पहले उसके पिता रामचंद्र सिंह की मौत हुई जिसका सदमा वह बर्दास्त नहीं कर सका और पिता की मौत के 24 घंटे के अंदर उसकी भी मौत हो गई। वह समस्तीपुर मंडल कारा में पुलिस जवान के रूप में कार्यरत था। घर में एक साथ दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार की सुबह प्रितेश का शव का पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल पहुंचे उसके बड़े भाई मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रितेश फिलहाल समस्तीपुर में ट्रेनिंग कर रहा था और ट्रेनिंग के बाद उसका पदोन्नति जमादार के पद पर होना था। लेकिन इसी बीच पिता की मौत हो गयी। खबर सुनकर वह दो दिनों की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। इस घटना के बाद वह काफी मानसिक तनाव में था। शनिवार की रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसे लेकर परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्स्कों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मिथीलेश ने बताया कि पिता के मौत की सदमे को वह बर्दास्त नही कर सका, जिसके कारण उसकी मौत ही गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया।