क्राइम

साइबर फ्रॉड गिरोह का मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, एटीएम मशीन का छेड़छाड़ कर, करता था लाखों का जलसाजी 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । साइबर फ्रॉड गिरोह के एक मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक सह साईबर थानाध्यक्ष आकाश कुमार यादव के नेतृव में छापेमारी दल का गठन किया था जिसमें साइबर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। पकड़ा गया अप्राथमिकी अभियुक्त गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर रूपिन गांव निवासी ताजुद्दीन खान हैं।

एटीएम मशीन से करता था छेड़छाड़ – मामले में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष आकाश कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर कैश की निकासी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामाबांध निवासी राजेश कुमार सिंह ने 08 सितंबर 2023 को लखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि ओवर ब्रिज के समीप पीएनबी बैंक के एटीएम से जालसाजी कर 01 लाख 89 हज़ार 998 रूपये निकाल लिए गए थे जिसमें आईटी एक्ट के तहत कांड दर्ज़ कर साइबर थाना की टेक्निकल टीम एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का डीआईओ टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण के दौरान पता चला कि पीओएस मशीन के द्वारा रूपये निकाले गए थे।

ऐसे करता था जालसाजी – आरोपी ने बताया कि एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर उसमें गोंद लगा देता था और एटीएम के बाहर या अन्यत्र जगह खड़ा रहता था. जब कोई व्यक्ति पैसा निकालने आता तो उसका पैसा या एटीएम फंस जाता था. इसके पुर्व ही उसके द्वारा एटीएम रूम में फर्जी टॉल फ्री नंबर चिपका दिया जाता था जिस पर पीड़ित के द्वारा मामले की शिकायत के दौरान ज़रूरी जानकारी प्राप्त कर लिया जाता था।

कांड उद्भेदन में शामिल – इस कांड के सफल उद्भेदन पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष आकाश कुमार यादव के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता साइबर थाना सह नगर अंचल पुलिस निरीक्षक चितरंजन ठाकुर, पुलिस निरिक्षक अशोक कुमार, पुलीस अवर निरीक्षक आरती कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक संगीता कुमारी सहित कई अन्य शमिल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer