क्राइम

घूस लेते हल्का राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल  

भ्रष्टाचार के नए आयाम गढ़ रहा है कुटुंबा अंचल कार्यालय 

– मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद ) प्रदेश सरकार एक तरफ सुशासन का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार के नए आयाम गढ़ रहा है. अंचल कार्यालय में सीओ आरओ राजस्व कर्मचारी एवं प्रधान सहायक की मिली भगत से पैसे के बल पर सही को गलत और गलत को सही करने की बड़ी खेल जोरों पर है. रिश्वतखोरी का पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम पंचायत अंबा के हल्का राजस्व कर्मचारी टेबल के नीचे से पैसे का लेन-देन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं लोगों की माने तो हर छोटे-बड़े काम के लिए रेट फिक्स है जिसमें अधिकारियों एवं कर्मियों का कमीशन बंधा हुआ है. राजस्व कर्मचारी पैसों के लेन-देन के लिए दलाल का सहारा भी लेते हैं. बीडीसी की बैठक में भी राजस्व कर्मचारियों के द्वारा दलालों से काम कराए जाने का मामला उठाया रहा है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई ना होने से इनका मनोबल सातवे आसमान पर है. वायरल वीडियो भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है अगर सही तरीके से मामले की जांच की जाए तो भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर हो सकते हैं. गौरतलब है कि ऐसे में निर्धन और वास्तविक ज़रूरत मंदों की कार्य महीनों से लंबित हैं. हालांकि इस वायरल विडियो की पुष्टि मगध हेडलाइंस नहीं करती हैं, यह विडियो कब की हैं और किस उद्देश्य से बनाई गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer